*महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील दून पुलिस।*
*शहर से देहात तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नियुक्त की गई 20 महिला चीता मोबाईल*
*महिला विद्यालयों/ संस्थानों के आस-पास भ्रमणशील रहकर ईव टीजिंग की घटनाओं पर लगाया जायेगा प्रभावी अंकुश।*
*महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा के मामलों में त्वरित कार्यवाही तथा उनके अन्दर सुरक्षा का भाव लाने हेतु की गई शुरूआत।*
महिला सशक्तिकरण की दिशा में मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की पहल पर सम्पूर्ण राज्य में चलाये जा रहे *”सशक्त नारी, समृद्ध नारी”* कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा की दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के नगर व देहात के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुनः महिला चीता मोबाइल नियुक्त की गई हैं। महिलाओं के सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम तथा स्कूल/कालेजो/संस्थानों के आसपास ईव टीजिंग की घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु 20 महिला चीता मोबाइल को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नियुक्त किया गया हैै।
चीता मोबाइल में नियुक्त महिला कर्मियों द्वारा महिला विद्यालयों/संस्थानों के आस-पास लगातार भ्रमणशील रहते हुए ईव टीजिंग की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जायेगा। साथ ही महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा की किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आवष्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। महिला चीता कर्मियों की नियुक्ति महिला अपराओं की रोकथाम के साथ-साथ महिलाओं के अन्दर सुरक्षा का भाव पैदा करने में भी सहायक सिद्ध होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें