बेसिक शिक्षक भर्ती में एक रिक्त पद पर 19 दावेदार, इस जिले में सबसे ज्यादा बेरोजगार
शुक्रवार शाम बेसिक शिक्षक भर्ती को आए आवेदनों का आंकड़ा भी कुछ साफ हो गया। प्रदेश के सभी जिलों में रिक्त 2906 पदों को कुल 24 हजार 225 आवेदन दाखिल हुए हैं। देहरादून में ज्यादा दावेदार हैं।
बेसिक शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा देहरादून और चम्पावत में है। जहां दून में रिक्त 41 पदों को 818 आवेदन आए हैं। वहीं चम्पावत में 75 पदों के लिए 960 दावेदार हैं। शुक्रवार शाम बेसिक शिक्षक भर्ती को आए आवेदनों का आंकड़ा भी कुछ साफ हो गया। प्रदेश के सभी जिलों में रिक्त 2906 पदों को कुल 24 हजार 225 आवेदन दाखिल हुए हैं।
जूनियर स्कूलों के 903 शिक्षकों का होगा प्रमोशन राज्य के बेसिक और जूनियर स्कूलों में 903 पदों पर तबादला प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रमोशन से नियुक्तियां की जाएंगी। बेसिक और जूनियर स्तर पर वर्तमान में 2906 बेसिक शिक्षकों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।
देहरादून में एक पद पर 19 दावेदार, चम्पावत में 12 रिक्त
पद और आवेदन
पौड़ी 304, 2150
चमोली 446,2198
रुद्रप्रयाग 182, 1736
टिहरी 315,2073
उत्तरकाशी 226, 1701
देहरादून 41,818
हरिद्वार 184, 2312
नैनीताल 190, 2310
अल्मोड़ा 142,1879
बागेश्वर 190,1752
चंपावत 75, 960
पिथौरागढ 326,1885
यूएसनगर 309, 2451
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें