दून अस्पताल के 189 उपनल कर्मचारी हड़ताल पर, नियमितीकरण समेत कई मांगों पर अड़े, व्यवस्थाएं प्रभावित
दून अस्पताल में बड़ी संख्या में नर्स, फार्मासिस्ट, क्लर्क और सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई है।
दून अस्पताल के 189 उपनल कर्मचारी आज हड़ताल पर हैं। इसमें चार कैडर के कर्मचारी शामिल हैं। अस्पताल की व्यवस्थाएं बेपटरी न हों इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी का रोस्टर बदला है। जानकारी के अनुसार नियमितीकरण समेत कई मांगों के लिए उपनल कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल की 58 नर्सें, 108 सफाईकर्मी, 20 क्लर्क और तीन फार्मासिस्ट हड़ताल में शामिल हैं। अस्पताल के क्लर्क की संख्या कम है, ऐसे में एक साथ 20 क्लर्क के हड़ताल पर जाने से बिलिंग और पंजीकरण की व्यवस्थाएं बिगड़ गई है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं पर असर न पड़े इसके लिए अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी इधर से उधर की गई है, लेकिन अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ है। ऐसे में उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





