वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की आन्तरिक मूल्यांकन/प्रोजेक्ट / प्रयोगात्मक परीक्षा संपादित कराए जाने के संबंध में।
उपर्युक्त विषयक सचिव उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर के पत्रांक संख्या उ०वि०शि०प० / गोपनीय-06/4122-7422/2023-24, दिनांक 29.11.2023 एवं का संदर्भ ग्रहण करें, जो आपको सम्बोधित एवं इस कार्यालय को पृष्ठांकित है, जिसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट आन्तरिक मूल्यांकन / प्रोजेक्ट / प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिनांक 16 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 के मध्य आयोजित की जानी है।
मूल्यांकन हेतु निर्धारित मानकों के आधार पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं सम्पन्न करायी जानी हैं तथा भेजे गये अंक विभाजन के अनुसार ही प्राप्तांक सूची ई०बी0-234 को पूरित किया जाना है। प्रधानाचार्यों का यह दायित्व होगा कि प्रयोगात्मक परीक्षा निर्विवाद एवं नियमों के अनुरूप ही सम्पादित हो, तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय की आन्तरित एवं बाह्य प्रयोगात्मक परीक्षाएं समय पर सम्पादित करवाना सुनिश्चित करें।
उक्त के अतिरिक्त यह संज्ञान में आया है कि कतिपय विद्यालयों में विगत वर्षों में बाह्य परीक्षकों द्वारा परीक्षा
केन्द्र पर परीक्षाएँ आयोजित नही की गयी है।
अतः प्रत्येक बाह्य परीक्षक अनिवार्य रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर विधिवत रूप से प्रयोगात्मक परीक्षाएं सम्पादित करायें। यदि ऐसा कोई भी प्रकरण सामने आता है कि जिसमे प्रयोगात्मक परीक्षाएँ प्रयोगात्मक कक्ष से इतर सम्पादित होती है तो सम्बन्धित परीक्षक (आन्तरिक / बाह्य) एवं प्रधानाचार्य पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। प्रत्येक प्रधानाचार्य यह भी सुनिश्चित करें कि प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान सम्बन्धित परीक्षक (आन्तरिक / बाह्य) की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु 2-3 मिनट की वीडियोग्राफी की जाये एवं वीडियोग्राफी को संस्थाध्यक्ष विद्यालय रिकॉर्ड में सुरक्षित रखेंगे एवं उच्चाधिकारियों के निरीक्षण के समय रिकॉर्ड प्रस्तुत करेंगे।
अतः उक्तानुसार अवगत होते हुये आपको निर्देशित किया जाता है कि आप निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रयोगात्मक परीक्षा संबंधी समस्त कार्यवाही ससमय सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें