आज संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के कार्यकर्ताओं द्वारा जॉली ग्रांट चौक पर 1455 नर्सिंग अधिकारियों के पदों का पोर्टल जो की 12 दिसंबर से बंद था उसको आज 11 मार्च 2024 को चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा खोल दिया गया पोर्टल खोलने की खुशी में संगठन द्वारा जॉली ग्रांट चौक पर आतिशबाजी कर, मिठाइयां बांटकर और मंत्री के जिन्दाबाद के नारों से स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का कोटि-कोटि आभार और धन्यवाद प्रेषित किया गया संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी ममगाई द्वारा बताया गया कि 1564 पदों पर पहले वर्षवार भर्ती स्वास्थ्य विभाग में माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी के अथक प्रयासों से सफल हो पाई है
किंतु जैसे ही मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर 29 नवंबर 2023 को विज्ञापन हुआ तो जिन लोगों का चयन स्वास्थ्य विभाग में हो चुका था वही लोग दोबारा से आवेदन करने को फिर तैयार थे जिस कारण पोर्टल को संगठन की मांग पर एक नियम बनाने के लिए बंद कर दिया गया था आज सभी नर्सिंग बेरोजगारों ने नियम के साथ पोर्टल खोलने के लिए मंत्री जी का धन्यवाद व्यक्त किया
और अपने संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण का भी धन्यवाद प्रेषित किया जिन्होंने इस लड़ाई को पिछले 12 वर्षों से जीवित रखा और अंततः हम सबके लिए भी विजय हासिल की और आज उनका मार्गदर्शन हमारे लिए संजीवनी बूटी की तरह काम कर रहा है हम सभी जूनियर नर्सिंग साथी अपने सीनियर साथियों का भी धन्यवाद व्यक्त करते हैं आज के कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण, रवि रावत, महीपाल, नीरज, आशुतोष प्रियंका ,मोनिका रावत, शर्मिला, आरती ,पुष्पा, एकता,प्रभा ,रश्मि, सुनीता, स्वाति, अंजना, अभिलाषा, रीना, जया, गजेन्द्र, भारत, मुक्ता भट्ट, विनोद नयाल, रितेश, विक्रम, रचना आदि लोग उपस्थित रहे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें