निदेशक भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 12 जुलाई को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 जुलाई को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं भारी बरसात तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा की तीव्र एवं आदि तेज होने की संभावना व्यक्त की गई है मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में अधिकतर विद्यालयों के मार्गो सड़कों एवं नदी नालों में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन हो रखा है
जिस कारण उनके द्वारा दिनांक13 7-23 को जनपद अंतर्गत विद्यालयों में अवकाश घोषित किए जाने हेतु अनुरोध किया गया है जिस को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान ने आपदा न्यूनीकरण हेतु मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी को मध्य नजर रखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के द्वारा प्रस्तुत आख्या के क्रम में छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 13 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को जनपद के समस्त शासकीय अशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाएं एवं आंगनवाड़ी केंद्र में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है जिसके आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें