12 साल बाद माणा गांव के केशव प्रयाग में पुष्कर कुंभ शुरू, 500 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
आचार्यगणों ने मां सरस्वती का आह्वान कर सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने अलकनंदा और सरस्वती नदी के संगम केशव प्रयाग में स्नान किया।
माणा गांव के पास केशव प्रयाग में बुधवार सेे पुष्कर कुंभ शुरू हो गया है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सरस्वती और अलकनंदा के पवित्र संगम पर स्नान किया। लगभग 500 श्रद्धालुओं ने सरस्वती मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बृहस्पतिवार से दक्षिण भारत के श्रद्धालु पुष्कर कुंभ में शामिल होने पहुंचेंगे
बुधवार को सुबह छह बजे से ही सरस्वती मंदिर में विशेष पूजाएं शुरू हो गई थीं। आचार्यगणों ने मां सरस्वती का आह्वान कर सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने अलकनंदा और सरस्वती नदी के संगम केशव प्रयाग में स्नान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि दक्षिण भारत में पुष्कर कुंभ का विशेष महातम्य है
बड़ी संख्या में श्रद्धालु केशव प्रयाग में स्नान के लिए पहुंचते हैं। विजयवाड़ा, हैदराबाद और राजमुंदरी से पहुंचे श्रद्धालु शिव शेखर सरमा, दुर्गा सरमा, सुरेश, धनंजय, देवकी नंदन, काशी विश्वनाथ सरमा आदि का कहना है कि वे पुष्कर कुंभ के लिए माणा गांव पहुंचे। बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद केशव प्रयाग में स्नान किया। उन्होंने बताया कि यहां बिताया एक-एक पल अभिभूत करने वाले हैं। दिनभर सरस्वती मंदिर में पूजाएं हुईं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
