UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-12 जून से 18 जून तक होगा ‘स्वच्छता सप्ताह’ का आयोजन हुआ ये आदेश

 

 

राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में दिनांक 12 जून, 2023 से 18 जून, 2023 तक ‘स्वच्छता सप्ताह’ के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी नागरिकों / जन-प्रतिनिधियों / अधिकारियों / कार्मिकों / संस्थानों / छात्र – छात्राओं को अपने निकटवर्ती क्षेत्रों को श्रमदान कार्यक्रम / Cleanliness Drive के माध्यम से गंदगी से मुक्त करना तथा भविष्य में स्वच्छ रखे जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है। 2-

 

 

 

 

उक्त कार्यक्रम के सफल सम्पादन हेतु जनपद स्तर पर निम्नलिखित गतिविधियों का संचालन अनिवार्य रूप से किया जायेगा :-

(1) दिनांक 12-06-2023- दिनांक 12-06-2023 से 18-06-2023 तक स्वच्छता अभियान का सोशल मीडिया, सामुदायिक रेडियो, वार्ड स्तर पर बैठक, लाउडस्पीकर, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार ।

(2) दिनांक 13-06-2023- स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर, एन०जी०ओ० एन०एस०एस०, एन०सी०सी० एन०वाई० के०एस० के प्रतिनिधियों को Cleanliness Drive में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करना, गीले तथा सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथक्कीकृत करने हेतु तथा Single Use Plastic को प्रतिबन्धित किये जाने हेतु जागरूक करना ।

 

 

 

 

(3) दिनांक 14-06-2023- होटल व्यवसायी, व्यापार मण्डल, पी०एम० स्वनिधि के लाभार्थियों को Cleanliness Drive में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करना, बल्क वेस्ट जनरेटर को गीले कूड़े का प्रसंस्करण ऑन साईट करने तथा प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों का प्रयोग करने हेतु जागरूक करना ।

(4) दिनांक 15-06-2023- एन0यू0एल0एम0 के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की विशेष बैठक करना, Cleanliness Drive में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करना, गीले तथा सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथकीकृत करने का संकल्प कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज करना । (5) दिनांक 16-06-2023- प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, RWAs, मौहल्ला

स्वच्छता समितियों, सभासदों को Cleanliness Drive में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करना, गीले

तथा सूखे कूड़े को घर पर ही पृथकीकृत करने हेतु जागरूक करना ।

(6) दिनांक 17-06-2023- Cleanliness Drive व प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के सम्बन्ध में नागरिकों को जागरूक करने हेतु मा० सभासदों / बार एसोसियेशन / एन०एस०एस० / एन०सी०सी०/एन०वाई०के०एस० / Para Legal Volunteers / NGOs / स्वयं सहायता समूह /

 

 

 

 

व्यापार मण्डल/पी०एम० स्वनिधि के लाभार्थियों / पी०एम०ए०वाई० के लाभार्थियों /RWAs / ब्राण्ड एम्बेसडर आदि के सहयोग से प्रभात फेरी का आयोजन करना तथा Cleanliness Drive के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति / Media Briefing करना।

(7) दिनांक 18-06-2023- सम्पूर्ण प्रदेश में स्वच्छता अभियान (Cleanliness Drive ) आयोजित किया जायेगा जिसमें स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। इस सम्बन्ध में महानिबन्धक, मा. उच्च न्यायालय के पत्र दिनांक 26.05.2023 की प्रति संलग्न है जिसके अनुसार दिनांक 18.06.2023 को मा. उच्च न्यायालय में मा. मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई में तथा जनपद एवं अन्य न्यायालयों में सम्बन्धित न्यायाधीशगण की अगुवाई में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस निमित्त महानिबन्धक एवं अन्य न्यायालयों के मा. न्यायाधीशगण से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त आवश्यक सहयोग सुलभ कराया जाय।

 

 

 

 

3- इस संबंध में स्वच्छता सप्ताह के आयोजन हेतु आवश्यक उपकरण / मानव संसाधन / वाहन / जलपान इत्यादि की व्यवस्थायें निर्धारित समयान्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा सम्पादित की जायेगी। इसमें समस्त नगर निकायों द्वारा अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जायेगा व आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा। उक्त ‘स्वच्छता सप्ताह’ के आयोजन के सफल सम्पादन तथा प्रचार-प्रसार हेतु सदस्य सचिव,

4-

उत्तराखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व निदेशक, शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। निदेशक, शहरी विकास उपरोक्त श्रमदान कार्यक्रम / Cleanliness Drive हेतु प्रदेश स्तर पर सफल सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी रहेंगे। 5 अतः इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उक्तानुसार जनपद स्तर पर ‘स्वच्छता सप्ताह’ के सफल आयोजन हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top