*जनता दरबार में 119 शिकायत दर्ज, अधिकांश का मौके पर समाधान।*
*जन समस्याओं को गंभीरता से विभागीय अधिकारी, प्राथमिकता पर करें समाधान-एडीएम*
*देहरादून
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशा) जय भारत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दरबार आयोजित किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 119 लोगों ने अपनी शिकायत एवं समस्याएं रखी। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण किया जाए। जन सुनवाई में पहुंचे लोगों ने निजी भूमि पर अवैध कब्जा, सड़क, शिक्षा, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, विद्युत, आर्थिक सहायता, स्कूल फीस माफी, रोजगार आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखी।
जन सुनवाई में पछवादून निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने पक्ष में मा0 अधीनस्थ न्यायालय द्वारा कुर्रे के आधार पर आवंटित भूमि का कब्जा दिलाए जाने को लेकर एडीएम ने तहसीलदार सदर को 15 दिनों में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मोहल्ला ईदगाह कुमार मंडी में नगर निगम की संपत्ति एवं सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम और तहसीलदार सदर को संयुक्त निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। विकासखंड चकराता के अंतर्गत खारसी मोटर मार्ग किमी 19 से किमी 24 तक क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग को शीघ्र मोटर मार्ग सुधारीकरण की कार्रवाई करने को कहा गया।
ग्राम माजरा के कृषक ने कांवली नहर कुलावा में पानी न आने से गर्मियों में फसल व सब्जियां खराब होने की शिकायत की। जिस पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को शिकायत का तत्काल निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अजबपुर खुर्द निवासी फरियादी ने कृषि भूमि पर सिंचाई की सुविधा न होने की समस्या पर अधिशासी अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।
पलटन बाजार स्थित श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज के प्रवेश गली में असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ व अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत लेकर सिटी पुलिस को असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मोती बाजार के आवासी क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से मिठाई फैक्ट्री संचालित एवं कमर्शिलय सिलेण्डरों से आवासीय क्षेत्र में बने खतरे की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी, एमडीडीए और नगर निगम को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
माण्डूवाला क्षेत्र में पेयजल की समस्या और नत्थनपुर में गांव के किसी व्यक्ति द्वारा प्रचीन पानी की टंकी को जेसीबी से तोड़े जाने की शिकायत पर जल संस्थान को जांच करने और नालापानी क्षेत्र में सीवर लाइन को सीधे नाली में डालकर क्षेत्र में गंदगी व बीमारी फैलने की शिकायत पर नगर निगम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई में भंडारी बाग निवासी किरन रावत और बडोवाला निवासी नंदा भदूला ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अपनी बेटियों की स्कूल फीस माफी की अर्जी लगाई। जिस पर प्रकरणों की जांच कर नंदा सुनंदा में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। कैंट निवासी अनीता देवी और छबील बाग निवासी बबीता ने प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास आवंटन के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान एक-एक कर सभी समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान किया गया।
जनता दरबार में सभी एसडीएम अनामिका, एसडीएम कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
