प्रदेश के 1124 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं होंगी स्थापित, 84 पीएमश्री स्कूलों के लिए 68 करोड़
अपर राज्य परियोजना निदेशक के मुताबिक स्मार्ट कक्षाएं सीखने की दक्षता बढ़ाने का एक शानदार तरीका है।
प्रदेश के 1124 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित होंगी। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला के मुताबिक जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा। अपर राज्य परियोजना निदेशक के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए 709 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की गई हैं।
इसके अलावा 840 विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में वर्चुअल एवं स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जा रही है। अपर राज्य परियोजना निदेशक के मुताबिक स्मार्ट कक्षाएं सीखने की दक्षता बढ़ाने का एक शानदार तरीका है।
84 पीएमश्री विद्यालयों के लिए 68 करोड़ स्वीकृत
प्रदेश में पीएमश्री योजना के तहत पहले चरण में 28 प्राथमिक, 11 हाईस्कूल एवं 102 इंटरमीडिएट विद्यालयों का चयन किया गया। जबकि दूसरे चरण में 6 प्राथमिक और 78 इंटरमीडिएट विद्यालयों का चयन किया गया है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दूसरे चरण में चयनित 84 पीएम श्री विद्यालयों के लिए 68 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
