देहरादून– उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार चल रहा है पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न इलाके में हुई बारिश की वजह से दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक धनोल्टी के मरोड़ा गांव में एक मकान ढहने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि डाकपत्थर में एक किशोर और सहस्त्रधारा में एमबीबीएस की छात्रा की बहने से मौत हो गई। उधर दूसरी तरफ गौरीकुंड में गुरुवार की रात को भूस्खलन के मलबे से दो ढाबे और एक खोखा बहने से लापता होने वालों की संख्या 17 से बढ़कर 20 हो गई है, जबकि तीन शव बरामद किए हैं जिनकी शिनाख्त हो चुकी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें