नई कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए 10 लाख खर्च, फैंसी नंबरों के लिए लगी जमकर बोली
इससे पहले की सीरीज में यही नंबर करीब सात लाख रुपये में बिका था। बता दें कि परिवहन विभाग की ओर से हर सीरीज के फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की जाती है, जिसमें 0001 नंबर लोगों को ज्यादा पसंद आता है।
नए वाहन पर 0001 फैंसी नंबर पाने के लिए लोगों ने इस बार दिल खोलकर बोली लगाई। इस नंबर की बोली 9.65 लाख रुपये पर जाकर रुकी। देहरादून स्थित आरटीओ कार्यालय में इस फैंसी नंबर के लिए एक निजी कंपनी ने अभी तक की सबसे अधिक बोली लगाई।
इससे पहले की सीरीज में यही नंबर करीब सात लाख रुपये में बिका था। बता दें कि परिवहन विभाग की ओर से हर सीरीज के फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की जाती है, जिसमें 0001 नंबर लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है।
इसके लिए लोग दिल खोलकर बोली लगाते हैं। इस बार ‘यूके 07 एफवी’ सीरीज के 0001 नंबर की अधिकतम बोली 9.65 लाख रुपये तक गई। इन नंबरों के लिए भी लाखों रुपये की बोली लगी इस बार 0009 नंबर 4.89 लाख और 0004 नंबर 2.09 लाख में नीलाम हुआ।
कुल 27 फैंसी नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली लगी, जिसमें 63 आवेदकों ने हिस्सा लिया। इससे परिवहन विभाग को इस बार 32.14 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।
जब नई सीरीज खुलती है तो इसके फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की जाती है। इस बार 0001 के लिए 9.65 लाख रुपये की बोली लगी है, जो अब तक की सबसे अधिक बोली है। यह नंबर एक कंपनी ने लिया है। नवीन सिंह, एआरटीओ-प्रशासन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें