मोहंड से बनेगा 1.3 किमी लंबा वायाडक्ट, सीधे डाटकाली मंदिर जा सकेंगे भक्त
दिल्ली-दून एक्सप्रेस वे पर वायाडक्ट का निर्माण शुरू हो गया है। अब मेरठ सहारनपुर की ओर से आने वाले भक्तों को डाटकाली पहुंचने में आसान होगी।
दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर की ओर से मां डाटकाली मंदिर आने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। एक्सप्रेस वे पर अब मोहंड से वायाडक्ट का निर्माण किया जा रहा है, जो एक्सप्रेस वे से सीधे मां डाटकाली मंदिर को जोड़ेगा। इसके बनने के बाद दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर की ओर से आने वाले भक्तों को मंदिर पहुंचने में आसानी होगी। एनएचएआई की ओर से इसका निर्माण कराया जा रहा है।
देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद जहां दिल्ली की दूरी करीब ढाई घंटे की रह जाएगी। इससे कई जगह के लोगों को फायदा होगा और उनकी राह आसान होगी। इस एक्सप्रेस वे पर अब एक वायाडक्ट का काम शुरू किया गया है, जो एक्सप्रेस को मां डाटकाली मंदिर से जोड़ेगा
दरअसल, कंपनी की ओर से इसका निर्माण एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार को देखते हुए किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार तेज होती है।वहीं, बड़ी संख्या में दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर क्षेत्र के लोग मां डाटकाली मंदिर जाते हैं। इसे देखते हुए वायाडक्ट का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि, डाटकाली मंदिर जाने के लिए लोग एक्सप्रेस-वे पर यू-टर्न न लें और वायाडक्ट के माध्यम से सीधे मंदिर पहुंच सकें।
दो महीने में हो जाएगा तैयार
एक्सप्रेस-वे पर मोहंड में एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब यहां वायाडक्ट का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि दो महीने में इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
26 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण
वायाडक्ट की लंबाई 1.3 किलोमीटर की होगी। इसका निर्माण 26 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। ये आशारोड़ी में सहारनपुर की ओर टनल से 800 मीटर दूर से बनेगा। वहां से शुरू होकर ये एक्सप्रेस-वे के किनारे होते हुए डाटकाली मंदिर तक पहुंचेगा।
होता है वायाडक्ट
वायडक्ट एक विशिष्ट प्रकार का पुल होता है। इसमें खंभों की श्रंखला होती है। आमतौर पर ये समान ऊंचाई के दो बिंदुओं को जोड़ता है। दून में भी इसका निर्माण एक्सप्रेस-वे से कुछ ऊंचाई वाले डाटकाली मंदिर को जोड़ने के लिए किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें