*दून पुलिस की सतर्कता, नाकाम करती अपराधियों के मंसूबे*।
*रायवाला क्षेत्रान्तर्गत खैरीखुर्द में चोरी की बडी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 सदस्यों को किया गिरफ्तार।*
*गिरोह की महिला सरगना सहित 03 अन्य सदस्यों को आये दून पुलिस की गिरफ्त में।*
*उत्तर प्रदेश के शातिर गैंग के सदस्य है अभियुक्तगण*
*थाना रायवाला*
अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा लगातार सत्यापन तथा गश्त एवं चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसी क्रम में दिनांक: 22-12-24 को थाना रायवाला पर मुखबिर के माध्यम से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत खैरीखुर्द में कुछ संदिग्ध व्यक्ति किसी बडी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस बल तीनपानी पुलिया निर्मल आश्रम मार्ग, अण्डरपास खैरीखुर्द सर्विस लेन जंगल किनारे से चार(04) अभियुक्तों (01 महिला सरगना तथा 03 पुरूष) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर अभियुक्तो के पास से अवैध हथियार बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा महिला अभियुक्ता रिंकी को गिरोह का सरगना बताया तथा उसकी रैकी व योजना के अनुसार ही घटनाओ को अंजाम देना बताया गया। उक्त गिरोह द्वारा पूर्व में लखनऊ, भदोई, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव आदि क्षेत्रों में भी चोरी व ठगी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। मौके पर अभियुक्तो से पूछताछ में अभियुक्तो का अन्तर्राज्य चोरी व ठगी के गिरोह का सदस्य होना संज्ञान में आया है। अभियुक्तो के विरूद्ध थाना रायवाला पर *मु0अ0सं0 234/24 धारा 313 भा0न्या0सं0 व 25/4 आर्म्स एक्ट* का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है।
*अभियुक्तो का विवरण:-*
1.रिंकी पत्नी सिपूजन निवासी ग्राम व थाना बैनीगंज जिला हरदोई उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष (सरगना)
2.सूरज पाण्डेय उर्फ अनिकेत पुत्र श्री चन्द्रहास निवासी मजीगवां तहसील संडीला थाना बैनीगंज जिला हरदोई उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष
3.समी पुत्र स्व0 शिवकुमार निवासी ग्राम व थाना बैनीगंज जिला हरदोई उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
4.गंगाराम अवस्थी पुत्र कैलाश अवस्थी निवासी ग्राम बहूथी तहसील व थाना मिसरिख जिला सीतापुर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष
*पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक बी0एल0 भारती
2.उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
3.उ0नि0 चिंतामणि मैठाणी
4.अ0उ0नि0 योगेन्द्र
5.हे0कां0 318 चन्द्रशेखर
6.का0 1091 सन्दीप सैनी
7.कां0 385 सोबिन्द्र
8.कां0 1127 अनुज चौधरी
9.कां0 283 अरविन्द
10.कां0 1161 अनित
11.का0 1566 हंसराज
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें