*सरेआम गुंडई दिखाने वाले 03 और अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में*
*ऋषिकेश क्षेत्र में हुई मारपीट के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये थे निर्देश*
*पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को पूर्व में किया था गिरफ्तार*
*अभियुक्तों से पूछताछ में घटना में शामिल 03 अन्य अभियुक्तो के नाम आए थे प्रकाश में*
*कोतवाली ऋषिकेश*
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें स्कूटी तथा बाइक पर सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही थी, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उक्त वीडियो का ऋषिकेश श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत भट्टोवाला का होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तथा घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में घटना में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी, जिसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 26/05/2025 को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 03 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में पीडित हरीश रावत द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- विशुरुत पुत्र स्व0 श्री अवतार मालिक निवासी म0न0 148 गली न0 4 LIC बिल्डिंग के सामने आवास विकास कॉलोनी IDPL कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष।
2- समर्थ कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम धर्मु चक थाना डोईवाला हाल पता सेल विहार तहसील कालोनी ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष।
3- आयुष शर्मा पुत्र अस्वनि शर्मा निवासी गली न0 10 B ब्लॉक निकट रेड फोर्ट स्कूल डोबरा विस्थापित कालोनी IDPL हाल पता सेल विहार तहसील कालोनी ऋषिकेश कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष,

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
