*रायपुर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी ( टाटा सूमो ) की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण।*
*02 शातिर वाहन चोर आये दून पुलिस की गिरफ्त में*
*चोरी के वाहन को ले जाते समय पुलिस चेकिंग को देख अभियुक्तों द्वारा वाहन को मोड़कर भागने का किया था प्रयास*
*भागने की फिराक में हर्रावाला के पास वाहन हो गया था दुर्घटनाग्रस्त।*
*थाना रायपुर*
*घटना का विवरण -* दिनांक 23/04/2025 को वादी श्री सुर्य प्रकाश पुत्र श्री महावीर सिंह ग्राम रगस्या थाती बूढाकेदार टिहरी गढवाल ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दि0 22-04-2025 की रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी के वाहन संख्या: यू0के0-07-टीबी-1044 टाटा सूमो को सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून से चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पत्र सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को दिये गये निर्देशों के अनुपालन में थाना क्षेत्र में तत्काल सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी बीच हर्रावाला बैरियर के पास देहरादून की ओर से तेज गति से आ रहा एक संदिग्ध वाहन पुलिस चैकिंग को देखकर वाहन को वापस गलत दिशा की ओर से ले जाकर भागने के प्रयास में फ्लाईओवर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चालक सहित कुल 03 व्यक्ति सवार थे, जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त टाटा सूमों को सहस्त्रधारा रोड से चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। दुर्घटना में घायल होने के कारण वाहन सवार व्यक्तियों को चोटें आयी, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आज दिनांक 24/04/2025 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अकील व बबलू साहनी को अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर हिरासत में लिया गया। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त नन्दलाल पुत्र बटोही दास निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उक्त वाहन दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल होने के कारण उपचाराधीन है। पूछताछ में अभियुक्तों का पूर्व में भी वाहन चोरी की घटना में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- मौ0 अकील पुत्र मुशर्रफ नि0 इन्दर रोड़ संजय कालोनी डालनवाला, देहरादून, उम्र- 30 वर्ष
2- बबलू साहनी पुत्र स्व0 श्री सुशील साहनी नि0 केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, देहरादून उम्र- 26 वर्ष
*बरामदगी का विवरणः-*
1- वाहन सं0 यू0के0-07-टीबी-1044 टाटा सुमो
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
2.- हे0का0 महावीर सिंह
3- हे0का0 रमेश स्नेही

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
