*मा० मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के अंतर्गत दून पुलिस की अंतर्राज्यीय गैंग पर स्ट्राइक*
*भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 02 अंतरराज्यीय नशा तस्कर आये दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 90 लाख रुपये मूल्य की 300 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाये थे अवैध स्मैक*
*पहाड़ी जनपदों में स्थानीय नशा तस्करों को बेचने की थे फिराक में*
*एसएसपी दून के निर्देशों पर पूरे जनपद में चल रही सघन रात्रि चेकिंग के दौरान आये पुलिस की गिरफ्त में*
*थाना कालसी*
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने तथा नज़हे पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गये है।
उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 12/12/2025 की रात्रि में कालसी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कोटी रोड कालसी से 02 व्यक्तियों को, जो पुलिस को चेकिंग करता देख भागने का प्रयास कर रहे थे, को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम मोनू उर्फ संदीप पुत्र श्री जगदीश निवासी दशहरा रसूलाबाद, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश तथा हिमांशु उर्फ हर्ष पुत्र मीनू उर्फ रत्नेश निवासी मालकपूरवा कहेजरी कानपुर देहात उत्तर प्रदेश बताया।
भागने का कारण पूछने पर दोनों अभियुक्त कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए, जिस पर संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 300 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिस पर दोनो अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध थाना कालसी में मु०अ०सँ०- 30/25 धारा- 08/29/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ के विवरण :-*
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि बरामद स्मैक को वे मध्य प्रदेश से बंटी नाम के व्यक्ति से लेकर आये थे, जिसे वे कालसी से होते हुए पहाड़ी जनपदों में स्थानीय नशा तस्करों को बेचने के लिए ले जा रहे थे। अभियुक्तो से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अन्य नशा तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मोनू उर्फ संदीप पुत्र श्री जगदीश निवासी दशहरा रसूलाबाद, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश, उम्र 27 वर्ष
2- हिमांशु उर्फ हर्ष पुत्र मीनू उर्फ रत्नेश निवासी मालकपूरवा कहेजरी कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश, उम्र 18 वर्ष।
*बरामदगी:-*
1- अभियुक्त मोनू से 160 ग्राम अवैध स्मैक
2- अभियुक्त हिमांशु से 140 ग्राम अवैध स्मैक
कुल 300 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित मूल्य लगभग 90 लाख रू0)*
*पुलिस टीम थाना कालसी:-*
01- उ०नि० नीरज कठैत, चौकी प्रभारी सहिया
02- हे०कां० गोपाल ग्यांशु
03- कां० निकुल कुमार
04- कां० नरेश पंत

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





