*”ड्रग्स फ्री देवभूमि” के सपने को साकार करती दून पुलिस*
*लाखों रुपए कीमत के अवैध मादक पदार्थों के साथ 02 महिला नशा तस्करों सहित 07 नशा तस्करों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तो के कब्जे से 10.79 ग्राम अवैध स्मैक, 750 ग्राम चरस, 05 किलो 11 ग्राम अवैध गांजा, 1380 नशीले टैबलेट व कैप्सूल हुए बरामद*
*तस्करी में प्रयुक्त 03 दुपहिया वाहनों को पुलिस ने किया सीज*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*1- कोतवाली पटेलनगर*
*05 किलो 11 ग्राम अवैध गांजे के साथ 02 महिला नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
दिनांक 12-09-2025 को चैकिंग के दौरान पटेलनगर पुलिस द्वारा निरंजनपुर मंडी के पीछे शुलभ शौचालय के पास से दो महिला अभियुक्ता 1-फूलदेवी पत्नी राजकुमार साहनी को 03 किलो 06 ग्राम अवैध गांजे तथा 2- कविता पत्नी अरुण साहनी को 02 किलो 05 ग्राम अवैध गांजे, कुल 05 किलो 11 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्ताओ के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त :-*
1- फूलदेवी पत्नी राजकुमार साहनी निवासी ग्राम अहरिया सराय, थाना अहरिया, जिला दरभंगा, बिहार, हाल ट्यूटबेल नम्बर 04 ब्रह्मपुरी, निरंजनपुर, देहरादून, उम्र 37 वर्ष
2- कविता पत्नी अरुण साहनी निवासी नीमा चकेता थाना कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार हाल पता ट्यूबेल नम्बर 04 ब्रह्मपुरी, निरंजनपुर, पटेलनगर, देहरादून, उम्र 36 वर्ष
*बरामदगी :-*
05 किलो 11 ग्राम अवैध गांजा
*(अनुमानित कीमत 01 लाख 25 हज़ार ₹ )*
*2- कोतवाली विकासनगर*
*06 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनाँक 12/09/2025 को विकासनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कुलहाल चेक पोस्ट के पास भूरेशाह मंदिर की तरफ निर्माणधीन सड़क कुल्हाल विकास नगर से एक अभियुक्त अरशद उर्फ गूंगा को 06 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकास नगर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
अरशद उर्फ गूंगा पुत्र अख्तर निवासी कुरैशी मोहल्ला, कुंजाग्रांट, विकासनगर, देहरादून, उम्र- 36 वर्ष
*बरामदगी:-*
1- 06 ग्राम अवैध स्मैक
2- हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
*3- थाना कालसी*
*750 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार*
*अभियुक्त नाई की दुकान की आड़ में कर रहा था नशे का कारोबार*
कालसी पुलिस द्वारा दिनांक: 12/09/25 को चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त सलमान को कुल 750 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसायकिल को सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालसी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा हरबर्टपुर विकास नगर में नाई की दुकान चलाता है, अभियुक्त खुद भी नशे का आदि है। बरामद चरस को अभियुक्त चकराता क्षेत्र से लेकर आया था, जिसे वह विकास नगर व आस पास के क्षेत्रों में नशे के आदि स्थानीय व्यक्तियों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ऊंचे दामों मे बेचकर मुनाफ़ा कमाने की फिराक में था, इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- सलमान पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी ग्राम खुर्रामपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता सहारनपुर रोड हरबर्टपुर थाना विकास नगर जनपद, देहरादून उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी:-*
750 ग्राम अवैध चरस
एक अपाचे मोटरसाइकिल
*4- थाना राजपुर*
*04.79 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सीज*
दिनांक 12/09/2025 की रात्रि राजपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान धोरण पुल के पास से 02 अभियुक्तों सादिक अली पुत्र कासिम अली तथा ओम तिवारी पुत्र देवी प्रसाद तिवारी को 4.79 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी UK07 FU 9848 को सीज किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- सादिक अली पुत्र कासिम अली निवासी सुमन नगर, प्रेजेंट वैली राजपुर, देहरादून
2- ओम तिवारी पुत्र देवी प्रसाद तिवारी निवासी देवीपुरम फेस – 1 लोअर तुनवाला, रायपुर, देहरादून
*बरामदगी :-*
4.79 ग्राम अवैध स्मैक
*5- कोतवाली डोईवाला*
*1380 नशीले कैप्सूल व टैबलेट के साथ 01 नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को किया सीज*
दिनांक 12/09/25 की रात्रि में डोईवाला पुलिस द्वारा लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे से 01 नशा तस्कर मो० अंजार पुत्र अनवर अहमद को 480 नशीले कैपसूल Acetaminophen Tramadol HCI & Dicyclomine HCI Capsules, 300 टेबलेट Acetaminophen Tramadol & Dicyclomine USP व 600 टेबलेट Alprazolam tablets ip 0.50 mg, कुल 1380 नशीले कैप्सूल व टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त नशीले कैप्सूल व टैबलेट को मंडावर, सहारनपुर में एक स्थानीय तस्कर से लेकर आना बताया गया, जिसे अभियुक्त देहरादून में नशे के आदि व्यक्तियों व शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को बेचने की फिराक में था।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
मो० अंजार पुत्र अनवर अहमद निवासी ब्रह्मपुरी नगर निगम कॉलोनी, पटेल नगर, देहरादून
*बरामदगी*
1- 480 कैप्सूल Acetaminophen Tramadol HCI & Dicyclomine HCI Capsules
2- 300 टेबलेट Acetaminophen Tramadol & Dicyclomine USP
3- 600 टेबलेट Alprazolam tablets ip 0.50 mg,

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
