*युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*आपसी विवाद के चलते अभियुक्तों द्वारा धारदार हथियारों से किया था युवक पर जानलेवा हमला*
*घटना के बाद फरार चल रहे थे अभियुक्त*
*कोतवाली नगर*
दिनांक 15-05-24 को वादी मौ0 नाजिम पुत्र नईम, निवासी 43 गाँधी रोड देहरादून ने कोतवाली में आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि शाकिब आदि के द्वारा एक राय होकर उनके भाईयो पर धारदार हथियारों लोहे की रोड आदि से जान से मारने की नियत से हमला किया, और उसके भाई फिरोज के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में तत्काल मु0अ0स0 240/2024 धारा 147/307/325 भादवि पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना दिनांक -18-05-2024 मुकदमा उपरोक्त में बाद साक्ष्य संकलन घटना कारित करने वालें अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
*नाम/पता अभियुक्तगण*
1-मौ0 उमर पुत्र तहसीन निवासी 43 गाँधी रोड इनामुल्ला बिल्डिंग, देहरादून, उम्र 20 वर्ष
2-शाकिब पुत्र साजिद निवासी 43 गाँधी रोड इनामुल्ला बिल्डिंग
देहरादून, उम्र 39 वर्ष
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 आशीष रावत
2-कानि01506 गौरव कुमार
3-का0 1003 मनोज बिष्ट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें