*अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों द्वारा तस्करी कर क्रूरतापूर्वक ले जाये जा रहे 05 जिन्दा भैंसवंशीय पशुओं को पुलिस ने किया रेस्क्यू*
*पशु तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे वाहन को किया सीज*
*अभियुक्त पहाड़ी इलाकों से अवैध रूप से तस्करी कर ला रहे थे भैंस वंशीय पशु*
*अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत किया गया अभियोग पंजीकृत*
*थाना रानीपोखरी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में संधिक्त गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों पर सतत दृष्टि रखने तथा संधिक्त व्यक्तियों की तलाश हेतु प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गए है, जिसके अनुपालन जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक: 24-03-2025 को रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से नरेंद्र नगर से एक पिकअप वाहन में जानवरो को अवैध तरीके से लादकर रानीपोखरी क्षेत्र की ओर आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा भण्डारी रेस्टोरेन्ट के पास वीरपुर मोड पर एक संदिग्ध वाहन महिन्द्रा पिकअप सफेद रंग संख्या: यू0के-08-सीए-5698 को रोक कर चैक किया गया तो वाहन में सवार 02 अभियुक्तों 01- सैफ अली पुत्र अकबर अली तथा 02. सुहेल पुत्र शमसीर निवासी कमेला कालोनी निकट पशु मण्डी कोतवाली मण्डी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष द्वारा 05 भैंसो के पैर व गर्दन रस्सीयो से बांधकर उन्हें वाहन में ठूसकर क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा था, जिस पर दोनों अभियुक्तों को मौके से हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 – 25/2025 धारा 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 पंजीकृत किया गया।
*विवरण अभियुक्त:-*
01- सैफ अली पुत्र अकबर अली निवासी: गढमीरपुर थाना पिरान कलियर, जनपद हरिद्वार, उम्र 24 वर्ष (ड्राइवर)
02- सुहेल पुत्र शमसीर निवासी कमेला कालोनी निकट पशु मण्डी कोतवाली मण्डी, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 23 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1-उ0नि0 विक्रम नेगी
2-अ0उ0नि0 शैलेन्द्र कण्डवाल
3-अ0उ0नि0 दिनेश खण्डूरी
4-कानि0 गौतम
5-कानि0 योगेन्द्र पेटवाल
6-कानि0 सन्तोष
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
