*मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को लूटे गये मोबाइल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*गिरफ्तार अभियुक्त पटेलनगर क्षेत्र में युवती के हाथ से मोबाईल छीनकर हो गए थे फरार*
*मोबाइल का लॉक तुड़वाकर उसे बेचने की फिराक में थे अभियुक्त*
*घटना में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद कर पुलिस ने किया सीज*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक- 05/01/2025 को वादिनी शिवानी पुत्री जगतराम निवासी देहराखास, थाना कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर में लिखित तहरीर दी गयी कि दून पंजाबी ढाबे के सामने दो स्कूटी सवार युवकों द्वारा उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन One Plus कम्पनी रंग नीला झपटा मारकर छीन लिया और मौके से फरार हो गए। तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 09/2025 धारा-304 (2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व आने-जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए सन्दिग्ध व्यक्तियों का हुलिया प्राप्त किया गया व सुरागरसी / पतारसी कर मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से आज दिनाँक 06/01/2024 को पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अर्द्व निर्मित फ्लाईओवर बॉम्बेबाग भण्डारीबाग से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 1- अकरम पुत्र मौ0 फरीद 2- साकिब पुत्र फईम को घटना में लूटे गये मोबाइल फोन One Plus कम्पनी व घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी सं0-UK07BM-0913 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि उक्त मोबाइल फोन उनके द्वारा पंजाबी ढाबा इन्द्रेश रोड से एक महिला के हाथ से झपटा मारकर छीन लिया था, जिसका लॉक तुड़वाने की फिराक में दोनों अभियुक्त घूम रहे थे ताकि उसे आसानी से बेच सके। बरामद मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी सं0-UK07BM- 0913 को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- अकरम पुत्र मौ0 फरीद निवासी 16 मुस्लिम कालोनी, पार्क वाली मस्जिद, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र-35 वर्ष ।
2- साकिब पुत्र फईम निवासी 35/17 मुस्लिम कालोनी निकट पार्क वाली मस्जिद लक्खीबाग, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र -27 वर्ष ।
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण :-*
1-एक मोबाइल फोन One Plus कम्पनी रंग नीला
2- घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी सं0-UK07BM-0913
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 महावीर सिह
2-कानि0 राजदीप मलिक
3-कानि0 प्रवीण कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें