*अवैध मादक पदार्थो के साथ 01 नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अभियुक्त के कब्जे से लगभग 03 लाख रुपए मूल्य की 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त मादक पदार्थों की तस्करी में पूर्व में भी जा चुका है जेल*
*थाना डोईवाला*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि”* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
निर्देशों के अनुपालन में थाना डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31-01-2026 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मिल गेट तिराहा के पास से 01 अभियुक्त सुरेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र चंद्रहास निवासी ग्राम कुडकावाला कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र-33 वर्ष के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-27/2026 धारा 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो स्वयं नशे का आदी है, उसके द्वारा उक्त स्मैक को स्थानीय नशेड़ियों से कम दामों में थोड़ी- थोड़ी मात्रा में खरीदा गया था, जिसे वह अन्य नशेड़ियों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा अभियुक्त को पूर्व मे भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल भेजा जा चुका है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
सुरेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र चंद्रहास निवासी ग्राम कुडकावाला कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र-33 वर्ष
*बरामदगी*
अवैध स्मैक 10 ग्राम (अनुमानित कीमत करीब 3,00,000 /- रूपये)
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
01- मु0अ0सं0-27/2026, धारा 8/21 NDPS ACT
02- मु0अ0सं0-120/2019 धारा 8/21 NDPS ACT
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





