*नकली नोटों के साथ 01 अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अभियुक्त द्वारा नकली नोटों को असली के रूप में प्रयोग करने का किया जा रहा था प्रयास*
*अभियुक्त के कब्जे से 500 रुपये के 02 नकली नोट हुए बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली पटेलनगर का है हिस्ट्रीशीटर*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक 12/05/2024 को समय प्रातः 05.00 बजे चौकी प्रभारी ISBT को मुखबिर के मध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ISBT बाजार MDDA फ्लैट को जाने वाली सडक किनारे एक व्यक्ति खडा है, जिसके पास नकली नोट है, जो ISBT मे रात्रि मे खुली दुकानों पर नकली नोट से सौदा कर रहा है, मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ISBT बाजार से एक व्यक्ति को संधिक्तता के आधार पर हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना नाम अमित अग्रवाल पुत्र स्व0 श्री रामलाल अग्रवाल निवासी मण्डी कोटला चाँदपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश उम्र-45 वर्ष बताया,
उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 500 रुपये के दो नकली नोट बरामद हुए। नकली नोटो का इस्तेमाल करने तथा उन्हें अपने पास रखने के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त नोट नोयडा मे छपते है, जिसे वह नोएडा से लाकर उन्हें असली नोटो के साथ मिलाकर उनका प्रयोग करके मुनाफा कमाता है। आज भी अभियुक्त उक्त नकली नोटों को रात्रि में ISBT बाजार मे खुली दुकानों मे इस्तेमाल करने जा रहा था। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर पर संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
अमित अग्रवाल पुत्र स्व0 श्री रामलाल अग्रवाल निवासी मण्डी कोटला चाँदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र-45 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण*
1-नकली नोट 500 के – 02
2- WOOD LAND -01
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी ISBT कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-उ0नि0 डालेन्द्र चौधरी
3-कानि0 अमोल राठी
4- कानि0 सुधीर नौटियाल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें