साइबर ठगों ने फैलाया ‘देश प्रेम’ का जाल…अभिनेता अक्षय कुमार का फर्जी मैसेज भी कर दिया वायरल
संदेश कुछ इस तरह से है कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भारत सरकार को सलाह दी है कि एक खाता सेना के कल्याण और बलिदानियों के परिवार की मदद के लिए खोल दिया जाए। दावा यह भी है कि अक्षय कुमार की सलाह पर कैबिनेट हुई और सरकार ने एक खाता खुलवा भी दिया
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में उपजे देश प्रेम को भुनाने का भी साइबर ठगों ने षड्यंत्र रचा है। इसके लिए एक संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। इसमें भारतीय सेनाओं को मजबूत करने के लिए एक बैंक खाते में पैसा जमा कराए जाने की अपील की जा रही है। यही नहीं इसके लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की सलाह और कैबिनेट में पास निर्णय की बात कही जा रही है। गणित इस तरह से लगाया गया है कि कोई भी देश प्रेमी इसके झांसे में आ सकता है। ऐसे में साइबर पुलिस ने भी इस तरह के संदेश से दूर रहने की सलाह दी है।
ऐसे संदेशों से सावधान होने की जरूरत है। संदेश कुछ इस तरह से है कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भारत सरकार को सलाह दी है कि एक खाता सेना के कल्याण और बलिदानियों के परिवार की मदद के लिए खोल दिया जाए। दावा यह भी है कि अक्षय कुमार की सलाह पर कैबिनेट हुई और सरकार ने एक खाता खुलवा भी दिया। संदेश में बाकायदा कैनरा बैंक का एक खाता लिखा भी गया है। गणित कुछ इस तरह से है कि देश में 130 करोड़ जनता है। इसमें से 70 प्रतिशत जनता भी अगर हर दिन एक रुपया भी जमा करेगा तो हर दिन 3000 करोड़ रुपये जमा होंगे। इस तरह साल भर में यह रकम 36 हजार करोड़ रुपये पहुंच जाएगी। इस रकम से नए हथियार खरीदे जाएंगे और न जाने क्या-क्या इस संदेश में दावे किए गए हैं। लेकिन, सच तो यह है कि इस तरह का कोई खाता खोला ही नहीं गया है।
उत्तराखंड साइबर पुलिस से भी बात की गई तो उन्होंने इस तरह के संदेशों को सरासर गलत ठहराते हुए इनसे बचने की सलाह दी है। जल्द ही एक एडवाइजरी जारी करने की बात भी कही गई है। इस तरह के संदेशों को वायरल कर साइबर ठग देश के लोगों की भावनाओं से खेलना चाह रहे हैं। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि अगर एक दिन भी अगर 10 प्रतिशत लोगों ने भी उनकी बातों पर विश्वास कर लिया तो एक ही दिन में साइबर ठग सैकड़ों करोड़ रुपये अपने खाते में मंगवा लेंगे। लिहाजा, ठगों की इस चाल से बचने की जरुरत है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि इस तरह के संदेशों पर ध्यान न देने की अपील जनता से की जा रही है।
सचेत रहें और दूसरों को भी सावधान करें
– ऐसा कोई भी खाता जारी नहीं किया गया है। सेना या सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
– ऐसा कोई भी संदेश मिले तो इसे नजरअंदाज करें और आगे भी फॉरवर्ड न करें।
– यह सिर्फ खाता है ठग इस तरह से क्यूआर कोड भी वायरल कर सकते हैं। लिहाजा सचेत रहें।
– अपने आसपास और मित्रों से भी इस तरह के मैसेज से दूर रहने को कहें।
– सेना, सरकार या सेलिब्रिटी की ओर से बताए गए इस तरह के संदेश के बारे में स्थानीय पुलिस को बताएं।
– एआई का इस्तेमाल करते हुए कोई वीडियो भी वायरल की जा सकती है इस पर भी ध्यान न दें।
कोरोना काल में खूब हुई थी ठगी
इस तरह की तरकीब से कोरोना काल में साइबर ठगों ने खूब ठगी की थी। उस वक्त सरकार की मदद के लिए क्यूआर कोड, खाता नंबर और मोबाइल नंबर वायरल किए गए थे। कभी वैक्सीन प्रोग्राम में मदद के लिए तो कभी अस्पताल में व्यवस्थाएं बढ़ाने के लिए सरकार की अपील को बताया गया था। जबकि, जनता के अंशदान के लिए उस वक्त भी सरकार ने ऐसा कोई मोबाइल नंबर, खाता नंबर या क्यूआर कोड जारी नहीं किया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
