प्रदेश के उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बस्ता रहित दिवसों के संचालन विषयक ।
उपर्युक्त विषयक, अवगत कराना है कि शासन के संलग्न पत्र संख्या 181549/ XXIV-B-1/24/31(01)/2020 दिनांक 11 जनवरी 2024 के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अध्याय-04 ‘स्कूलों में पाठ्यक्रम और शिक्षण शास्त्र” के अनुच्छेद 4.26 तथा सार्थक टास्क संख्या-92 में की गयी अनुशंसा के क्रम में प्रदेश के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक शैक्षिक सत्र में कुल 10 बस्ता रहित दिवसों के संचालन हेतु श्री राज्यपाल महोदय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा उक्त पत्र के माध्यम से तत्सम्बन्धी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
उक्त के क्रम में यह भी अवगत कराना है कि राज्य के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में इंगलिश स्पीकिंग डे तथा शंका समाधान दिवस अंतिम शनिवार को छोड़कर शेष प्रत्येक शनिवार को यथावत संचालित होते रहेंगे। प्राथमिक स्तर (कक्षा 01 से 05) पर प्रतिभा दिवस भी पूर्व की भांति ही संचालित होते रहेंगे। कक्षा 06 से 12 तक प्रतिभा दिवस के लिए पूर्व में निर्धारित गतिविधियों को बस्ता रहित दिवस हेतु सुझावात्मक
गतिविधियों के साथ ही समाहित करते हुए माह के अंतिम शनिवार को संचालित किया जाएगा। । नवम्बर माह में बस्ता रहित दिवस हेतु निर्धारित कार्यक्रम बाल दिवस (14 नवम्बर) को संचालित किये
जायेंगे
अतः उक्त शासनादेश/दिशा-निर्देशों की प्रति तथा समस्त गतिविधियों की समय विभाजन सारणी इस आशय के साथ संलग्न कर आपको उपलब्ध करायी जा रही है कि आप जनपद के विद्यालयों में प्रतिवर्ष 10 बस्ता रहित दिवसों का संचालन सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
