*एसएसपी दून की कुशल रणनीति से अपराधियो के हर पैंतरे को नाकाम करती दून पुलिस*
*वाहन चोरी की 02 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटनाओं को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 02 स्कूटीयां हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि तथा नशे की पूर्ति के लिए ही अभियुक्त द्वारा दिया गया था चोरी की घटनाओं को अंजाम*
*चोरी की स्कूटीयों को बाहर ले जाकर बेचने की फिराक में था अभियुक्त*
*कोतवाली पटेलनगर*
1- दिनांक 30/12/2025 को वादिनी शीतल शर्मा पुत्री निवास शर्मा निवासी अनुपम विहार इन्जीनियर्स एनक्लेव पटेलनगर देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी स्कूटी UK07DA7413 को चोरी करने के संबंध में दिया गया, जिस पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-724/2025, धारा 303(2)बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
2- दिनाँक 09-01-2026 को वादी आरिश सिद्दक्की पुत्र जावेश सिद्दकी निवासी नहटौर बिजनौर उ0प्र0 द्वारा अपनी स्कूटी संख्या UP20AU1306 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पटेलनगर क्षेत्र से चोरी करने के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 11/2026, धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओ के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओ के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 09/01/2026 को घटना में शामिल अभियुक्त कन्हैया पुत्र अमर सिंह निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली पटेलनगर देहरादून उम्र 25 वर्ष को फल मंडी निरंजनपुर से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशान देहि पर पुलिस टीम द्वारा उक्त घटनाओ में चोरी की गयी दोनो स्कूटियो UK07DA7413 तथा UP20AU1306 को बरामद किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त चोरी की उक्त स्कूटियो को बाहरी राज्यों में ले जाकर बेचने की फिराक में था, पर उससे पूर्व भी पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
कन्हैया पुत्र अमर सिंह निवासी ब्रह्मपुरी, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 25 वर्ष
*बरामदगी विवऱण :-*
1- स्कूटी सँ०- UK 07 DA 7413 एक्टिवा
2- स्कूटी सँ०- UP 20 AU 1306 एक्टिवा
*पुलिस टीम :-*
1- निरी० चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2- उ०नि० ओमवीर सिंह
3- का० विकास कुमार
4- का० राजदीप मलिक
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





