रिश्वत प्रकरण में बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश जारी
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुबोध शुक्ला (सेनि) को शासन ने बर्खास्त कर दिया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पर उपनल कर्मचारी का अनुबंध बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपये की घूस लेने का आरोप है। विजिलेंस ने आरोपी को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा, राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, सैनिक कल्याण जैसे संवेदनशील विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोपरी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तरह की किसी भी शिकायत पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जाएं।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा, सरकार पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने जारी आदेश में कहा, कैलाश चंद्र की शिकायत पर विजिलेंस ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। घूस लेने के आरोपी अधिकारी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
