रिश्तों का कत्ल: पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, शादी के कुछ समय बाद ही हुआ था अफेयर, बेरहमी से ली जान
14 जुलाई को थाना पथरी क्षेत्र के किशनपुर गांव में आम के बाग में ई-रिक्शा चालक प्रदीप निवासी अंबुवाला का शव मिला था।
पथरी थाना क्षेत्र में 14 जुलाई को हुई ई-रिक्शा चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पत्नी ने प्रेमी से पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी सलेक और रीना को गिफ्तार कर लिया है। गला दबाकर हत्या करने में इस्तेमाल गमछा भी बरामद कर लिया गया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 14 जुलाई को थाना पथरी क्षेत्र के किशनपुर गांव में आम के बाग में ई-रिक्शा चालक प्रदीप (48) पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबुवाला का शव मिला था। मृतक के भतीजे मांगेराम ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल की अगुवाई में टीम गठित कर खुलासे के लिए लगाई गई।
पहले पति की मौत के बाद की थी शादी
जांच में पता चला कि प्रदीप कुमार की पत्नी रीना ने 10 साल पूर्व उससे पहले पति की बीमारी के कारण मौत होने पर शादी की थी। बाद में गांव में रहने वाले सलेक से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। घटना के बाद से ही सलेक का मोबाइल नंबर बंद था और वह गायब था। यहीं से पुलिस का शक और गहरा गया।
पुलिस ने प्रदीप की पत्नी रीना को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरी कहानी उगल दी। उसने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते उसने प्रेमी सलेक से पति की हत्या करवाई।
इसके बाद बुधवार को आरोपी सलेक को लक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा बरामद किया। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी रीना की पहली पति से तीन बेटियां हैं, जबकि प्रदीप से दो बच्चे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
