देहरादून दिनांक १५-७-२५ राज्य कर्मचारी संघ परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा श्री बी के संत, परिवहन सचिव, उत्तराखंड शासन के द्वारा परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मचारियों की मांगों को संबंध में बुलाई गई वार्ता
में प्रस्तुत होकर परिवहन कार्मिकों की लंबित मांगों के संबंध में अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया। श्री पांडे द्वारा बताया गया कि बैठक में परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन कार्मिकों की लंबीत समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उनके निराकरण की मांग की जो कि निम्नवत है- 1- अक्टूबर 2005 से पूर्व विज्ञप्ति के आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन प्रदान किए जाने हेतु राज्य सरकार के आदेशो के अनुकम में दिनांक 03 अप्रैल 2025 को निदेशक कोषागार पेंशन हकदारी द्वारा सचिव परिवहन विभाग को पुरानी पेंशन हेतु पात्र कर्मचारियों की सूची प्रषित की गयी थी। जिस पर अभी तक शासनादेश नही हो पाया है, जिससे कार्मिको के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड रहा है। 2- उत्तराखण्ड राज्य में एक समान कार्य पद्धति वाले विभाग- आबकारी, वन एवं परिवहन विभाग के वर्दीधारी कार्मिको को पुलिस के समान भत्ते जैसे वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता, पौष्टिक आहार भत्ता एवं प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान वीरगति (मृत्यु) होने पर 15 लाख रूपये प्रदान किए जाने के संबंध में वित्त विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा उक्त बिन्दुओ से संबधित सूचना/आख्या शासन को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी, जिसमें मुख्यालय द्वारा शासन को अभी तक सूचना उपलब्ध नही करायी गयी। 3- लम्बे समय से परिवहन उपनिरीक्षक एवं सहायक परिवहन निरीक्षक के रिक्त पदो पर पात्र कार्मिक होने के बावजूद भी पदोन्नति नहीं हो पायी है, जिस कारण 04 मोटरसाइकिल प्रवर्तन दलो में उपनिरीक्षक की तैनाती नही हो पाने से एक ओर बाइक स्क्वार्ड के प्रवर्तन कार्य संबधित विभागीय लक्ष्य प्रभावित हो रहा है, साथ ही पदोन्नति की राह देख रहे कार्मिको के मन में उदासीनता का भाव उत्पन्न हो रहा है। 4- विभाग में वर्ष 2021-2022 में नियुक्त परिवहन आरक्षियो के स्थायीकरण की प्रक्रिया भी लम्बित है। 5- वर्तमान में प्रवर्तन दलो में कार्यरत प्रवर्तन कार्मिको द्वारा प्रतिदिन 10 से 12 घंटे ड्यूटी की जा रही है, राजपत्रित अवकाश, द्वितीय शनिवार तथा प्रत्येक रविवार को निरंतर मुख्यालय
[15/07, 13:08] Arun Kumar Pandey: सम्भागीय परिवहन कार्यालय द्वारा ड्यूटी हेतु आदेशित किया जा रहा है। जिससे कार्मिको को कोई साप्ताहिक अवकाश तक नहीं मिल पा रहा है, इसका सीधा असर उनके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, जिस कारण अधिकतर प्रवर्तन कर्मी गंभीर रोग ग्रसित होकर सेवानिवृत्ति से पहले ही 55 से 60 वर्ष की आयु में ही अल्पमृत्यु को प्राप्त हो रहे है। साथ ही उनके द्वारा अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी के निर्वहन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। महोदय किन्ही विशेष परिस्थिति के अतिरिक्त अवकाश के दिन ड्यूटी नही लगाई जाये।
6- विभाग में 03 वर्ष पूर्व पदोन्नत परिवहन उपनिरीक्षको की वर्दी पोशाक एवं वेश-भूषा के निर्धारण से सम्बन्धित नियमावली शासन स्तर पर लम्बित है, जिस कारण परिवहन उपनिरीक्षक को अपने दायित्वों के निर्वहन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सचिन परिवार ने परिषद के प्रति मंडल को अस्वस्थ किया कि परिषद द्वारा प्रस्तुत समय मांगों पर तत्काल तुरंत गति से निर्णय दिए जाएंगे एवं कार्मिकों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
आज की बैठक में श्री अरुण पांडे शक्ति प्रसाद भट्ट नीरज कुमार एवं महेंद्र बोहरा आज शामिल थे।
अरुण पांडे,
प्रदेश अध्यक्ष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
