एसएसपी ऑफिस से मात्र 150 मीटर की दूरी पर स्थित डीएम ऑफिस व न्यायालय परिसर में आया हाथी
हरिद्वार पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को किया सतर्क
एसएसपी ऑफिस के नजदीक कई सौ एकड़ों में फैला हुआ राजा जी नैशनल पार्क है जहां से कई जंगली जानवर समय-समय पर हरिद्वार शहर की सीमा/आबादी क्षेत्र में प्रवेश करते रहते हैं। ताजा मामला अभी कुछ घंटे पहले शाम लगभग 4:45 बजे का है जब एसएसपी ऑफिस से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय व कचहरी कोर्ट परिसर में जब ऑफिस के कर्मचारी अपने घर जाने को तैयार थे तो अचानक एक हाथी रास्ता भटककर कोर्ट परिसर में आ गया।
हाथी ने एक गेट और दीवार को तोड़ा। सूचना मिलने पर वन कर्मियों द्वारा सुरक्षात्मक फायर करने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हरिद्वार पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें