यमुना घाटी मे जल आपदा को लेकर सीएम से मिले मनवीर चौहान, प्रभावितों को मदद की मांग
सीएम ने दिया भरोसा, पीड़ितों को दी जायेगी हर संभव मदद
देहरादून 22 अगस्त। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने सीएम श्री पुष्कर धामी से यमुना घाटी में आई दैवीय आपदा के संबंध में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए, वहां प्रभावित परिवारों की यथा संभव मदद का भरोसा दिया।
सीएम के दिल्ली प्रवास पर हुई इस मुलाकात में उन्होंने उन्हें उत्तरकाशी की स्याना चट्टी में आई आपदा को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने निवेदन किया कि तहसील बड़कोट के स्याना चट्टी में कुपड़ा कुनसाला गाड़ के मुहाने पर भारी भूस्खलन के कारण भारी मलबा यमुना नदी में आ गिरा है। जिस कारण यमुना नदी का प्रवाह बन्द होने से स्याना चट्टी में सैकड़ों घर झील बनने के कारण डूब गये हैं। ये झील स्याना चट्टी से लेकर ओजरी, पाली गाड़, कुथनोर, खरादी, गंगनानी, बड़कोट तक बहुत बड़ी बर्बादी का कारण बन सकती है।
सीएम के संज्ञान में लाते हुए उन्होंने कहा कि घाटी में यमुना नदी के कारण उपरोक्त सभी क्षेत्रो में भूमि का भारी कटाव हुआ है। इस अप्राकृतिक झील से पानी का जल्द से जल्द निकासी कराने और समस्या का पूर्णतया निराकरण का मुख्यमंत्री से आग्रह किया। उन्होंने इस पूरी आपदा में प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत दिलाने की प्रार्थना की। साथ ही स्याना चट्टी से बड़कोट तक यमुना नदी से हो रहे भू-कटाव के नियंत्रण के लिये सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करने की अपील की।
इस दौरान बातचीत में सीएम धामी ने आपदा की गंभीरता को समझते हुए तत्काल आश्वयक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं भरोसा दिलाया कि सभी पीड़ित व्यक्तियों और प्रभावित परिवारों की यथा संभव मदद की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
