बेजुबान से बर्बरता: डंडे से पीट-पीटकर लावारिस कुत्ते को मार डाला, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
मृत कुत्ते को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
उत्तराखंड के हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात पुराना रानीपुर मोड़ के पास एक व्यक्ति ने बेहरमी से एक लावारिस कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में पशुओं के लिए कार्य करने वाली संस्था की संचालक ने आरोपी रोहित के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मृत कुत्ते का पोस्टमार्टम भी कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार की रात पुराना रानीपुर मोड़ स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने की है। हेल्पिंग हैंड्स फॉर स्पीचलेस सोल्स संस्था की संचालक कंवलजीत कौर निवासी श्यामपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रोहित निवासी गुलाटी नर्सिंग होम विशाल मेगा मार्ट ने एक निशक्त कुत्ते को बेरहमी से पीटा। आरोपी तब तक उसे मारता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
इसका वीडियो उनके पास पहुंचा तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गईं। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मृत कुत्ते को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
