बारिश से हरिद्वार नगर निगम की पोल खुली, सड़क से दुकानों तक भरा पानी
हरिद्वार में सुबह हुई तेज बारिश ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। शहरी क्षेत्र में शिव मूर्ति से लेकर रेलवे स्टेशन तक की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बहादराबाद और आसपास के इलाकों में जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।
दुकानों और दफ्तरों में पानी घुस जाने से लोग बेहद परेशान नजर आए और सुबह काम पर निकलना तक मुश्किल हो गया।
व्यापारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है।
नगर निगम हर बार नालों की सफाई का दावा करता है, लेकिन बारिश होते ही हालात बेकाबू हो जाते हैं। दुकानों में पानी घुसने से सामान खराब हो गया और व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
ग्रामीण इलाकों में भी खेत-खलिहानों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोगों ने नगर निगम और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
