फोन पर बात करते हुए कॉफी शॉप के बाहर निकला युवक, फिल्मी अंदाज में हुआ अपहरण, चार आरोपी गिरफ्तार
फोन पर बात करते हुए कॉफी शॉप के बाहर एक युवक निकला और तभी कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।
बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के पास शनिवार शाम फिल्मी अंदाज में युवक को अगवा कर कार से ले जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 6:33 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कुछ कार सवार युवकों ने शिवालिक नगर निवासी राजन (25) को क्रिस्टल वर्ल्ड के पास से जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया है और फरार हो गए हैं
सूचना मिलते ही पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया और जगह-जगह नाकेबंदी की गई। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जिसने तुरंत खोजबीन शुरू की। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य तकनीकी माध्यमों से आरोपियों की तलाश की। सामने आया कि घटना में पंजाब नंबर की कार का इस्तेमाल किया गया है।
राजन के साथ मारपीट
पता चला कि इस घटना में कुल छह युवक शामिल थे।अपहृत युवक राजन के दोस्त फतेह सिंह से पूछताछ में भी अहम जानकारी मिली। फतेह सिंह ने बताया कि वे दोनों एक कैफे में कॉफी पी रहे थे। राजन जैसे ही फोन पर बात करते हुए कॉफी शॉप के बाहर निकला एक कार आई और उसमें सवार लोगों ने राजन के साथ मारपीट की और उसे घसीटते हुए कार में बैठाकर ले गए।
एसपी सिटी ने बताया कि महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को मंगलौर हाइवे से चार आरोपियों मंगलौर निवासी अर्पित शर्मा और सिडकुल निवासी नितिन, जोगेंद्र उर्फ जुग्गन, तथा हर्ष उर्फ हनी को गिरफ्तार कर लिया गया। अपहृत युवक राजन को सकुशल छुड़ा लिया गया है और घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। इस घटना में शामिल अन्य दो युवक मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





