पुलिस ने पकड़ा तो 20 साल बाद परिवार से मिला जितेंद्र, उत्तराखंड में आकर बन गया था बाबा
ऑपरेशन कालनेमि के तहत कलियर पुलिस ने अभियान चलाकर तीन बेहरूपी बाबाओं को गिरफ्तार किया। जिसमें से एक लापता को उसका परिवार 20 वर्ष बाद मिला।
ऑपरेशन कालनेमि के चलते एक परिवार 20 साल बाद जिंतेंद्र से मिल सका। जितेंद्र 20 साल पहले घर से लापता हो गया था और उत्तराखंड आकर बाबा बन गया था। पुलिस ने हिरासत में लिया तो इसका खुलासा हुआ। इसका पता लगते ही परिजन थाने पहुंचे। परिजनों ने भी पुलिस का आभार जताया।
बता दें कि आज कलियर पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभियान चलाकर तीन बेहरूपी बाबा भेषधारियों जिंतेंद्र(40) पुत्र कुंवरपाल निवासी दलपतपुर थाना बिलारी जिला यूपी वर्ष, जैद(21) पुत्र गुलजार निवासी नबाब गंज निकट मदीना मस्जिद सहारनपुर और रण सिंह(56) पुत्र कलिराम निवासी हीरा सिंह थाना सदर अंबाला यूपी को गिरफ्तार किया। इस दौरान पूछताछ में पता लगा कि जिंतेंद्र वर्ष 2005 से था घर से लापता था। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लोकल थाने से घर का पता लिया और परिजनों को सूचित किया।
पुलिस ने बताया कि ये बाबा कांवडियां भेष में तंत्र-मंत्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे। जिस कारण उन्हें पकड़ा गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
