परेशानी का सबब बने बिरही चट्टान का सुधारीकरण कार्य शुरू, हाईवे पर पड़े हैं बड़े-बड़े बोल्डर
बिरही चट्टान पर करीब 20 मीटर हिस्से में सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। यहां हाईवे पर बड़े-बड़े बोल्डर पड़े हुए हैं। एनएचआईडीसीएल द्वारा मजदूर और मशीनों के जरिए चट्टान को नेट फिटिंग से सुरक्षित किया जा रहा है।
बदरीनाथ हाईवे पर परेशानी का सबब बने बिरही चट्टान का सुधारीकरण कार्य शुरू हो गया है। एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) की ओर से चट्टान की नेट फिटिंग करने के साथ ही चट्टान पर अटके बोल्डर और मलबे का निस्तारण किया जा रहा है।
चारधाम यात्रा के दौरान यहां बारिश होने पर भूस्खलन सक्रिय हो जाता है। बिरही चट्टान पर करीब 20 मीटर हिस्से में सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। यहां हाईवे पर बड़े-बड़े बोल्डर पड़े हुए हैं।
एनएचआईडीसीएल द्वारा मजदूर और मशीनों के जरिए चट्टान को नेट फिटिंग से सुरक्षित किया जा रहा है। साथ ही मलबे का निस्तारण किया जा रहा है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यहां चट्टानी भाग को सुरक्षित किया जाएगा। यहां दिन-रात काम किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
