*जनपद नैनीताल, रानीखेत रोड पर स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया 03 लोगों को रेस्क्यू*
आज दिनांक 01 जनवरी 2026 को डीसीआर नैनीताल से सूचना प्राप्त हुई कि रानीखेत रोड, भुजान (खैरना क्षेत्र) के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में नदी की ओर गिर गई है, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।

उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट खैरना से इंस्पेक्टर श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा रोप रेस्क्यू तकनीक का प्रयोग करते हुए खाई में गिरे तीनों घायलों को सुरक्षित रूप से सड़क तक पहुंचाया गया तथा तत्पश्चात 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
*घायलों का विवरण इस प्रकार है*
1. अजय पाल, पुत्र रामदास, उम्र 28 वर्ष, निवासी हरपुरा हिम्मत सिंह, जिला संभल (उ0प्र0)
2. करण, पुत्र एकादशी, उम्र 28 वर्ष, निवासी बनारस (उ0प्र0)
3. राजपाल, पुत्र कृष्ण पाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी जागीर, बरेली (उ0प्र0)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





