*फूटपाथ का अवैध क़ब्ज़ा नहीं छोड़ा तो महँगे / लग्जरी होटेलो पर होगा मुक़दमा*
*यातायात पुलिस द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटलों में वाहनों की पार्किग न करवाये जाने के सम्बन्ध में होटल संचालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही हुई शुरु*
*प्रथम दिवस की कार्यवाही में 03 होटल संचालकों पर हुई पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही*
*01 सप्ताह तक यातायात पुलिस, ऐसे होटलों को करेगी चिन्हित, उसके उपरान्त भी सुधार न आनें पर ऐसे होटल संचालकों के विरुद्ध की जायेगी वैधानिक कार्यवाही*
यातायात पुलिस देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु लगातार प्रयासरत है परन्तु कतिपय वाहन चालक / होटल संचालक / काम्पलैक्स स्वामी यातायात व्यवस्था बनाये रखने में यातायात पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान नहीं कर रहे हैं तथा वाहनों को मार्ग पर ही खड़ा करवाया जा रहा है । इस सन्दर्भ में *श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* के निर्देशन में 03 होटल संचालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है तथा भविष्य हेतु यातायात व्यवस्था बनाये जाने के सम्बन्ध में सभी को उचित हिदायत दी गयी ।
प्रथम चरण में यातायात पुलिस द्वारा 01 सप्ताह तक जागरुकता अभियान चलाया जायेगा तथा सभी होटल संचालकों को जागरुक किया जायेगा ।
*श्री अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात* द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्ग सभी होटल संचालकों से अपील की है कि आपके होटल में आने वाले व्यक्तियों के वाहनों को अपने पार्किंग स्थल में पार्क करवाते हुए यातायात पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करें अन्यथा सम्बन्धित को विरुद्ध पुलिस एक्ट की कार्यवाही के साथ-साथ अन्य IPC विधियों के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
ठेलीओं के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। जाखन क्षेत्र में फूटपाथ के सर्वेक्षण पे पाया गया की एक 5 star होटेल द्वारा भी फ़ुट्पाथ घेरकर क़ब्ज़ा कराया जा रहा है। जहाँ एक और रेढ़ी ठेली पर कार्यवाही हो और होटलों पर क्यू नहीं ये सवाल राहगीरों द्वारा किए जा रहे थे। *होटेलो द्वारा इस तरह के अतिक्रमण पर होगा मुक़दमा* – SP ट्रैफ़िक अक्षय कोंडे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें