*जानलेवा हमले के आरोपी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*मामूली विवाद में अभियुक्त का वादी से हुआ झगडा, झगडे के दौरान अभियुक्त द्वारा वादी के सर पर रॉड से किया था हमला*
*घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिये अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार*
*थाना राजपुर*
वादी श्री आदर्श वीर धवन निवासी विवेक विहार जाखन राजपुर द्वारा थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी कि उनके पडोस में रहने वाले शाहरूख नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया था, जिस पर शाहरूख द्वारा उनके साथ मार- पीट करते हुए उनके सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गये। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर अभियुक्त शाहरूख के विरूद्ध मु0अ0सं0: 78/25 धारा 109 भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय गया तथा दिनांक 23/05/25 को अभियुक्त शाहरुख अंसारी को राजपुर रोड अंग्रेजी शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
शाहरुख अंसारी पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी नई बस्ती चिडो वाली, राजपूर देहरादून, स्थाई पता-ग्राम संधू बर, थाना सवेरा, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश
*पुलिस टीम :-*
1-उ0नि0 अर्जुन गोसाई, चौकी प्रभारी जाखन
2-हे0कां0 संतोष कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
