जनता की अदालत में भी जौनपुर की सीता देवी को मिली ‘सुप्रीम’ जीत, रोचक है कहानी
कोर्ट के आदेश पर मतदान के एक दिन पहले ही सीता को चुनाव चिह्न आवंटित हुआ था। बावजूद इसके वह जनता का दिल जीतने में कामयाब रहीं और जीत दर्ज की।
जौनपुर ब्लॉक में जिला पंचायत वार्ड भुत्सी से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सीता देवी मनवाल ने जनता की अदालत में भी जीत हासिल की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मतदान के एक दिन पहले ही सीता को चुनाव चिह्न आवंटित हुआ था। बावजूद इसके वह जनता का दिल जीतने में कामयाब रहीं और जीत दर्ज की।
उनके अदेय प्रमाणपत्र पर आपत्ति लगने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने उनका नामांकन निरस्त कर दिया था। हाईकोर्ट के दखल से नामांकन बहाल होने के बाद उनके नामांकन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।
वहां से भी उन्हें हरी झंडी मिली और उसके बाद जनता ने भी उन्हें जीत के सहरे से नवाजा। उन्होंने 4596 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित सरिता को 245 मतों से पराजित किया
टिहरी जिले में जौनपुर ब्लॉक की भुत्सी जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सीता देवी मनवाल के नामांकन कराने के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरिता नकोटी ने उनके नो-ड्यूज प्रमाणपत्र पर आपत्ति लगाई थी। इस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने 10 जुलाई को सीता का नामांकन निरस्त कर दिया था। इससे सीट पर दो ही नामांकन होने से सरिता निर्विरोध जीती हुई मानी गई।
आरओ द्वारा नामांकन निरस्त करने के खिलाफ सीता देवी ने हाईकोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने नो-ड्यूज प्रमाणपत्र को वैध पाते हुए आरओ को सीता देवी का नामांकन बहाल कर उसे चुनाव चिह्न आवंटन करने के निर्देश दिए। 14-15 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटन होने के बाद भाजपा समर्थित सरिता देवी हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई।
22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को यथावत रखते हुए चुनाव कराने के निर्देश दिए। मतदान के एक दिन पहले ही कोर्ट के आदेश के बाद सीता देवी को चुनाव चिह्न आवंटित हुआ। सीता देवी के नामांकन का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जाने के कारण भुत्सी जिला पंचायत सीट काफी चर्चाओं में रही।
जौनपुर ब्लॉक में प्रथम चरण में 24 जुलाई को मतदान संपन्न हुआ। मतगणना में कांग्रेस समर्थित सीता देवी मनवाल को 4596 मत मिले जबकि भाजपा समर्थित सरिता नकोटी को 4351 मत ही पड़े। सीता देवी ने 245 मतों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस के चुनाव प्रभारी व प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष राकेश राणा और प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने इसे लोकतंत्र की जीत बताते हुए कहा कि भुत्सी की जनता ने सरकार और चुनाव आयोग को आइना दिखाया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
