गैरसैंण को मिला अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, अप्रैल से होगा संचालन
अंतराष्ट्रीय अध्ययन, शोध संस्थान के कार्य शुरू होने पर संसदीय क्षेत्र में शोध करने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा। साथ ही युवा पीढ़ी को देश विदेश की सरकारों, नीतियों और अन्य विषयों पर शोध करने का अवसर मिलेगा।
अंतराष्ट्रीय अध्ययन, शोध संस्थान के कार्य शुरू होने पर संसदीय क्षेत्र में शोध करने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा। साथ ही युवा पीढ़ी को देश विदेश की सरकारों, नीतियों और अन्य विषयों पर शोध करने का अवसर मिलेगा।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में अंतराष्ट्रीय अध्ययन, शोध संस्थान के कार्यालय का मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने शुभारंभ किया। संस्थान का कार्यालय विधानसभा के एक कक्ष में किया गया। कहा गया कि अपैल से संस्थान विधिवत कार्य करना शुरू करेगा। जिसके बाद यहां संसदीय परंपराओं एवं अन्य विषयों में युवा शोध कर सकेंगे।
मंगलवार सुबह तय समय से दो घंटे पहले ही विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भराड़ीसैंण पहुंची। इस दौरान खंडूड़ी का यहां विधानसभा कर्मियों ने स्वागत किया। जिसके बाद स्पीकर ने विधानसभा में विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही अंतराष्ट्रीय शोध संस्थान के कार्यालय का शुभारंभ किया।
विस अध्यक्ष ने कहा कि इस संस्थान के कार्य शुरू होने पर संसदीय क्षेत्र में शोध करने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा। साथ ही युवा पीढ़ी को देश विदेश की सरकारों, नीतियों और अन्य विषयों पर शोध करने का अवसर मिलेगा। विस अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति स्व. डा. प्रणव मुखर्जी की ओर से यह शोध संस्थान प्रदेश को दिया गया था। जिसका संचालन अब ग्रीष्मकालीन राजधानी से किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, विक्रम मिंगवाल, रामचंद्र गौड़ आदि मौजूद थे।
विस अध्यक्ष ने ई-विधान एप्लीकेशन के कामों का किया निरीक्षण
मंगलवार को विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भराड़ीसैंण विधानसभा में ई-विधान एप्लीकेशन के माध्यम से विधानसभा में हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और इस डिजिटल प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन पर संतोष व्यक्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ई-विधान प्रणाली के तहत विधानसभा की कार्यवाही अब पूरी तरह से पेपरलेस, तेज़ और पारदर्शी होगी। इस प्रणाली से विधानसभा की सभी प्रक्रियाओं का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा, जिससे विधायकों को अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। देहरादून विधानसभा भवन की तरह ही हम गैरसैंण विधानसभा भवन को भी डिजिटल बनाएंगे। ई-विधान एप्लीकेशन के माध्यम से विधानसभा की सभी प्रक्रियाएं सुगम और पारदर्शी होंगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। यह पहल डिजिटल इंडिया अभियान को भी सशक्त बनाएगी। इस दौरान विधानसभा के कर्मी और अन्य मौजूद थे।
विस अध्यक्ष बोलीं मैं उत्तराखंड की बेटी
देहरादून में आयोजित बजट सत्र के दौरान हुए पहाड़, मैदान के बयान पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा, पहाड़ और उत्तराखंड की बेटी हूं। सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए काम किया है और आगे भी करती रहूंगी। हो सकता है कुछ लोगों को मुझसे नाराजगी हो, लेकिन मैं फौजी की बेटी हूं इसलिए सदन में अनुशासन होना चाहिए। प्रदेश के विकास, सम्मान और स्वाभिमान के लिए काम कर रही हूं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
