*गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की पहल, गैरसैंण को जल्द खुलेगा केंद्रीय विद्यालय*
*गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से गैरसैंण को मिलेगा केंद्रीय विद्यालय*
*पर्वतीय शिक्षा को नई दिशा: अनिल बलूनी की पहल पर गैरसैंण में केंद्रीय विद्यालय*
गढ़वाल लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी तथा उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत जी ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय श्री धर्मेंद्र प्रधान जी से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु औपचारिक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर सांसद श्री अनिल बलूनी ने बताया कि माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी ने इस जनहितकारी विषय पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से न केवल क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ होगी, बल्कि आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों के शैक्षिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
श्री बलूनी ने आगे कहा कि गैरसैंण सहित पूरे पर्वतीय अंचल के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगा, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र के समग्र विकास को मजबूती प्राप्त होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





