कोहरे से रामनगर- काशीपुर सहित अन्य स्टेशनों से चलने वाली यह ट्रेन हुई निरस्त
कोहरे से रामनगर.काशीपुर सहित अन्य स्टेशनों से चलने वाली यह ट्रेन हुई निरस्त।।
बड़ी खबर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हो रहे घने कोहरे के कारण 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत् किया जायेगा।
निरस्तीकरण
55316 पीलीभीत-बरेली सिटी सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
55315 बरेली सिटी-पीलीभीत सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
05447 पीलीभीत-शाहजहाँपुर सवारी विशेष गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
05448 शाहजहाँपुर-पीलीभीत सवारी विशेष गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
55353 पीलीभीत-शाहजहाँपुर सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
55350 शाहजहाँपुर-पीलीभीत सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
55308 कासगंज-काशीपुर सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
55307 काशीपुर-कासगंज सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
55357 पीलीभीत-मैलानी सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
55360 मैलानी-पीलीभीत सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
55361 पीलीभीत-मैलानी सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
55362 मैलानी-पीलीभीत सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
65304 रामनगर-मुरादाबाद सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
65303 मुरादाबाद-रामनगर सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
65308 काशीपुर-मुरादाबाद सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
65307 मुरादाबाद-काशीपुर सवारी गाड़ी 23 जनवरी से 06 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें