काशीपुर के किसान की आत्महत्या मामला, सीएम धामी बोले-किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री ने स्व. सुखवंत सिंह के भाई परविंदर सिंह से दूरभाष पर वार्ता कर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह के आत्महत्या करने मामले में परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया। कहा कि, इस मामले की जांच में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ है। इस घटना के लिए किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने स्व. सुखवंत सिंह के भाई परविंदर सिंह से दूरभाष पर वार्ता कर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत सुखवंत सिंह के पिता एवं अन्य परिजनों की मौजूदगी में उनके भाई के साथ दूरभाष पर बातचीत में कहा, इस दुखद घटना की भरपाई तो संभव नहीं है, लेकिन सरकार इस मामले में दोषी लोगों को कानूनी रूप से सख्त से सजा दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम ने कहा इस मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल उच्चाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही कुमाऊं कमिश्नर को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए। मुख्यमंत्री ने परिवार को हर कीमत पर इंसाफ का भरोसा दिलाया। कहा, प्रदेश में कोई भी घटना होने पर सरकार ने तत्परता व प्रतिबद्धता से कार्रवाई सुनिश्चित कर पीड़ितों के न्याय दिलाने का काम किया है। सीएम ने जल्दी ही पीड़ित परिवार से मिलने की बात कही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





