–कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश नाकाम
उत्तराखंड में चल रही कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह यात्रा बेहद पवित्र और पौराणिक महत्व की है। शुरुआत में कुछ लोगों ने इसे बदनाम करने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से किसी भी प्रकार की कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि वे किसी भी तरह की गड़बड़ी न कर सकें। छद्म वेशधारी या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा कालनेमि ऑपरेशन चलाया जा रहा है,
जो आगे भी जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि यात्रा को और अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए नई गाइडलाइनों पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
