रानीखेत कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कोतवाली रानीखेत में एक गंभीर मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र में भारतीय जनता पार्टी, नैनीताल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक रानीखेत एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री करन माहरा के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक,

मानहानिकारक व असंसदीय पोस्ट पर कड़ा एतराज जताया गया है। साथ ही उक्त पोस्ट को रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किए जाने को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे समाज में भ्रम, वैमनस्य और अशांति फैलाने वाला कृत्य बताया गया है।
कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी नैनीताल के संबंधित सोशल मीडिया हैंडल के संचालक एवं पोस्ट साझा करने वाले जनप्रतिनिधि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत सख्त कार्रवाई की जाए। कांग्रेस स्पष्ट करती है कि लोकतंत्र में असहमति का अधिकार है, लेकिन झूठ, अपमान और चरित्रहनन की राजनीति को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





