*एसएसपी दून की सटीक रणनीति से लल्लन गैंग आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अलग- अलग थाना क्षेत्रो में हुई चोरी की 02 बडी घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*गैंग के सरगना सहित 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक विधी विवादित किशोर को लिया पुलिस संरक्षण में*
*अभियुक्तो द्वारा गांधी रोड स्थित मोबाईल शॉप से कीमती मोबाईल फोन तथा प्रेमनगर स्थित बन्द घर से स्कूटी, आभूषण तथा अन्य सामान की चोरी की घटना को दिया था अन्जाम।*
*अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गए विभिन्न कम्पनियों के 15 मोबाईल फोन, एक स्कूटी, आभूषण व अन्य सामान हुआ बरामद*
*अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के है अपराधी, पकड़े जाने से बचने के लिए घटना के दौरान मोबाइल फोन का नहीं करते थे इस्तेमाल*
*थाना प्रेमनगर*
दिनांक: 26/07/2025 को वादिनी श्रीमती रीना क्षेत्री पत्नी श्री धन बहादुर क्षेत्री नि0 ग्राम वीरावडी प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनके चचेरे भाई के बन्द घर से अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखी स्कूटी, आभूषण तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर लिये है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल मु0अ0सं0 129/25 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, घटना स्थल के आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण पुलिस टीम द्वारा मैनुवल पुलिसिंग की सहायता से संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुन: किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे 02 अभियुक्तों को दिनाँक: 18/19-08-25 को जामुनवाला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के साथ घटना में सम्मिलित 01 नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तों द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया।
अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं तथा पिछले काफी समय से देहरादून मे रह रहे हैं। तीनो अभियुक्तों द्वारा गैंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था, जिनका लीडर लल्लन है। गैंग के द्वारा कोतवाली नगर में गांधी रोड क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जहां से उनके द्वारा 15 मोबाइल फोन चोरी किये गये थे, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 283/25, धारा 305 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत है। उक्त घटना के बाद अभियुक्तो द्वारा प्रेमनगर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया तहस। आज अभियुक्त पुन: किसी बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की स्कूटी व चोरी में इस्तेमाल किये जा रहे लोहे की रॉड, गांधी रोड स्थित मोबाईल शॉप से चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के 15 मोबाईल फोन, प्रेमनगर क्षेत्र से चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद किये गये। अभियुक्त किसी भी घटना मे मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, जिससे पुलिस द्वारा उन्हें ट्रेस कर पाना सम्भव नहीं हो पाता। नाबालिक को मा0 जे0जे0 बोर्ड के समक्ष पेश कर मां0 न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुघार गृह भेजा गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- लल्लन पुत्र श्री गुलटेन साहनी निवासी ग्राम राघवा, थाना सिंहबारा, जनपद दरभंगा, बिहार हाल पता लक्ष्मण चौक, कांवली रोड, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष
2- राजू पुत्र श्री गुलटेन साहनी निवासी – उपरोक्त हाल पता कैनाल रोड, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी:-*
*थाना प्रेमनगर से सम्बन्धित*
1- घटना में चोरी की गई ज्वेलरी *(अनुमानित कीमत 03 लाख रू0)*
2- घटना में चोरी की गई स्कूटी संख्या: यू0के0-07-डीपी-7132
*कोतवाली नगर से सम्बन्धित*
विभिन्न कम्पनियों के स्मार्ट मोबाइल फोन – 15
*(अनुमानित कीमत 03 लाख 50 हजार रू0)*
पुलिस टीम
1- उ०नि० कुन्दन राम, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2- व0उ0नि0 आशिष रबियान, थाना प्रेमनगर
3- उ0नि0 प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी विधोली
4- हे0का0 धर्मेन्द्र
5- हे0का0 प्रमेन्द्र
6- का0 रवि शंकर
7- का0 जसवीर
8- का0 रोबिन

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
