*नशा तस्करों के विरुद्ध जारी दून पुलिस का एक्शन*
*कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 03 शराब तस्करों को अलग – अलग स्थानों से किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्ज़े से 03 पेटी देसी तथा 02 पेटी अंग्रेजी शराब हुई बरामद*
*तस्करी में प्रयुक्त 02 स्कूटियों को पुलिस ने किया सीज़*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद मे अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान*
*कोतवाली ऋषिकेश*
वर्तमान में प्रचलित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा चुनावो के दौरान अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।
निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनाँक 26/07/2025 को कोतवाली ऋषिकेश पर गठित पुलिस टीमो द्वारा अलग-अलग स्थानो पर आकस्मिक चैकिग के दौरान 03 शराब तस्करों को अवैध शराब की तस्करी व विक्रय करते हुए 05 पेटी देशी/ अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या UK14J-6067 स्कूटी सुजुकी एक्सेस व वाहन स्कूटी न0-UK14A-7734 MESTRO को सीज किया गया। अभियुक्त गणो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अमन शर्मा पुत्र श्री सुधीर कुमार शर्मा निवासी- गली न0-09, शीशमझाडी, थाना मुनिकिरेती, जनपद टिहरी गढवाल उम्र- 34 वर्ष
2- नीरज पुत्र मुकेश सिंह निवासी- 22 चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 22 वर्ष
3- सौरभ प्रजापति पुत्र श्री हरकेश सिह निवासी- गली न0-6 बैटरी फार्म खदरी खडकमाफ PS ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 22 वर्ष
*बरामदगी*
1- 45 ट्रेटा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब *( अभियुक्त अमन शर्मा के कब्जे से )*
2- 90 ट्रेटा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब व वाहन संख्या UK14J-6067 स्कूटी *( अभियुक्त नीरज के कब्जे से )*
3- 48 हाफ IMPERIAL BLUE व वाहन संख्या न0-UK14A-7734 स्कूटी *( सौरभ प्रजापति के कब्जे से )*
*पुलिस टीम*
1- हे0का0 अमित राणा
2- का0 मोहकम सिंह
3- का0 पुष्पेन्द्र राणा
4- का0 अंगेश्वर कुमार
5- का0 कुन्दन चन्द
6- का0 रुपेश कुमार
7- का0 कमलेश कुमार
8- का0 अनुयाग तोमर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
