उत्तराखंड में आने-जाने वाले वाहनों की ई-निगरानी शुरू, खुद ही कटे सैकड़ों चालान
ई-डिटेक्शन के तहत वाहन का नंबर परिवहन मंत्रालय के वाहन पोर्टल से रियल टाइम कनेक्ट करेगा। यहां स्वचालित रूप से महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे वाहन का परमिट, बीमा प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र, फिटनेस सर्टिफिकेट और रोड टैक्स आदि की जांच होगी।
उत्तराखंड के टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की ई-निगरानी परिवहन मुख्यालय ने सोमवार से शुरू कर दी। पहले दिन एक-दो जगह निगरानी में देरी हुई लेकिन सैंकड़ों वाहनों के ई-चालान कट गए।
ई-डिटेक्शन के तहत वाहन का नंबर परिवहन मंत्रालय के वाहन पोर्टल से रियल टाइम कनेक्ट करेगा। यहां स्वचालित रूप से महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे वाहन का परमिट, बीमा प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र, फिटनेस सर्टिफिकेट और रोड टैक्स आदि की जांच होगी।
उत्तराखंड में प्रथम चरण में इनमें से परमिट, बीमा, फिटनेस की जांच कर अधूरे होने पर ई-चालान काटे गए। उप परिवहन आयुक्त शैलेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस निगरानी के तहत 15 साल इससे अधिक पुराने वाहनों की भी पहचान होगी। ई-चालान कटने के बाद पहले ही दिन तमाम वाहन मालिकों को ऑटोमैटिक ई-चालान मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा गया।
यहां हो रही ई-निगरानी
बहादराबाद टोल प्लाजा, हरिद्वार
भगवानपुर टोल प्लाजा, हरिद्वार
लच्छीवाला टोल प्लाजा, देहरादून
जगतापुर पट्टी टोल प्लाजा, ऊधमसिंह नगर
बनुषी टोल प्लाजा, ऊधमसिंह नगर
नगला टोल प्लाजा, ऊधमसिंह नगर
देवरिया टोल प्लाजा, ऊधमसिंह नगर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





