उत्तराखंड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार, नाराज शिक्षकों की चॉक डाउन हड़ताल
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद सिमल्टी का कहना है कि चॉक डाउन हड़ताल पर गए शिक्षकों से अनुरोध किया जाएगा कि अंक सुधार परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार न करें। उन्होंने कहा, मूल्यांकन का आधे से अधिक काम हो चुका है। यदि शिक्षक इसके बाद भी मूल्यांकन का बहिष्कार करते हैं तो अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों से मूल्यांकन का काम कराया जाएगा।
पदोन्नति और तबादलों में देरी से नाराज शिक्षकों ने चॉक डाउन हड़ताल के दूसरे दिन उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की अंक सुधार परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार किया। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्युली ने कहा, शिक्षक बीएलओ डयूटी भी नहीं करेंगे।
उत्तराखंड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा के बाद इन दिनों इसके मूल्यांकन का काम चल रहा है। इसके लिए प्रदेश में देहरादून और हल्द्वानी में दो मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद सिमल्टी के मुताबिक चॉक डाउन हड़ताल पर गए शिक्षकों से अनुरोध किया जाएगा कि अंक सुधार परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार न करें। उन्होंने कहा, मूल्यांकन का आधे से अधिक काम हो चुका है। यदि शिक्षक इसके बाद भी मूल्यांकन का बहिष्कार करते हैं तो अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों से मूल्यांकन का काम कराया जाएगा
उधर, राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों का कहना है कि शिक्षकों ने चॉक डाउन हड़ताल के दौरान विभाग की किसी तरह की डाक नहीं भेजेंगे। विद्या समीक्षा केंद्र को छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी भी नहीं भेजी जाएगी। राजकीय शिक्षक संघ के देहरादून के जिला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी ने कहा, मूल्यांकन बहिष्कार तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार सीधी भर्ती को निरस्त कर शत प्रतिशत पदोन्नति एवं स्थानांतरण की मांगों को स्वीकार नहीं करती
जिला मंत्री अर्जुन पंवार ने कहा, सरकार ने पूर्व में सीधी भर्ती निरस्त करने एवं अनिवार्य स्थानांतरण लागू करने का वादा किया था, लेकिन अब तक शिक्षकों को केवल छलावे में रखा गया है। संगठन को विश्वास में लिए बिना की जा रही सीधी भर्ती, अधिसंख्य साथियों के हितों की सीधी अनदेखी है। पूर्व जिला मंत्री नागेंद्र पुरोहित के मुताबिक मांगों पर यदि जल्द अमल न हुआ तो शिक्षक आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
